खबर आनन्द- पुरुलिया आरपीएफ ने ट्रेन पर सफर कर रहे यात्रियों के खोया हुआ बैग को लौटाया। दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों को पुरुलिया आरपीएफ के और से खोया हुआ बैग लौटाया गया। पुरुलिया आरपीएफ थाना प्रभारी संजय हाजरा ने बताया सोमवार एक युवती चक्रधरपुर गोमो ट्रेन से सफर कर रही थी पुरुलिया ट्रेन रुकने पर वह आवश्यक कार्य से वहां उतरी थी ।उसी दौरान ट्रेन खुल जाने पर उसकी बैग ट्रेन पर ही छूट गया ।यात्री ने तुरंत आरपीएफ से संपर्क करने पर उसका खोया हुआ बैग दूसरे स्टेशन से बरामद कर लिया गया है, एवं उस युवती को सौंप दिया गया। इस बैग में उनके जरूरी कागजात के अलावा एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड, पैन कार्ड पेनड्राइव जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। अपने बैंक को सही सलामत पाकर महिला ट्रेन यात्री बबीता पटेल ने आरपीएफ के इस कार्य काफी प्रशंसा किया।
दूसरी घटना के तहत मंगलवार आसनसोल रांची ट्रेन से एक युवक यात्रा कर रहा था पुरुलिया स्टेशन पहुंचने पर वह ट्रेन से उतरा और अपने बैग को प्लेटफार्म पर ही भूल कर ट्रेन द्वारा आगे के लिए रवाना हो गया। मंगलवार रांची आसनसोल ट्रेन द्वारा यह युवक आसनसोल से रांची की ओर सफर कर रहा था। आसनसोल के रहने वाले युवक विकास कुमार सिंह घटना की जानकारी आरपीएफ को दिया एवं आरपीएफ से संपर्क करने के बाद इस दिन शाम को सही सलामत उसने अपने बैग को आरपीएफ से वापस लिया इस बैग में कीमती कागजात के साथ-साथ एक कीमती कैमरा भी था जो कि सही सलामत उन्हें बरामद होने से उन्होंने इस कार्य के लिए आरपीएफ की काफी सराहना किया। फोटो है।
KAPURULIA (YouTube)
KHABAR ANANDA (Facebook)
www.khabarananda.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here