जयचंडी- दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के जयचंडीपहाड़ स्टेशन मे आज दिनांक 07.07.21 को यात्री सुविधाओं को बेहतर करते हुए दामोदर घाटी निगम के स्थापना दिवस हेतु ट्रायो डस्टबीन्स, यू. वी. अधारित वॉटर प्यूरीफायर एवं कूलर और स्टेशन के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या 2-3 पर स्टील फेसिंग के साथ गार्डन आदि को डी. वी. सी. ने आद्रा मंडल को सौपा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार तथा मुख्य अभियंता एवं प्रोजेक्ट हेड /डी. वी. सी श्री असीम नंदी के साथ-साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/आद्रा श्री ओमप्रकाश चारण, डी. जी. एम(एच. आर) / डी. वी. सी. श्री आर पी सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि दामोदर घाटी निगम ने सी. एस. आर के माध्यम से इन यात्री सुविधाओं को आज आद्रा मंडल को सौपा। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के कार्य किए जाएंगे।
Home পুরুলিয়া জেলা জয়চণ্ডী जयचंडीपहाड़ स्टेशन मे डी. वी. सी. द्वारा बनाया गया गार्डन, ट्रायो कूड़ेदान,...