आद्रा: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में गांधी जयंती के अवसर पर “स्वच्छता पखवाड़े” की समापन समारोह का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ रिषभ सिन्हा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा भारत स्काउट एंड गाइड्स के कैडेट्स एवं अन्य कर्मचारियों आदि ने सुबह 9:30 बजे अधिकारियों के क्लब से मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय तक फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत दौर लगाते हुए मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय के समक्ष में एकजूठ हुए। मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार एवं उपस्थित सभी अधिकारियों ने मंडल मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दिया। इसी क्रम में सभी ने स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। मंडल सांस्कृतिक संघ के कलाकारों ने आद्रा स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर यात्रियों के मौजूदगी मे नुक्कड नाटक का प्रदर्शन करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने को प्रेरित किया। इसके बाद श्री मनीष कुमार सहित उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने मिलकर श्रमदान कर सफाई कर्मियों एवं सभी को प्रोत्साहित किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता के इस बेमिसाल मिशन में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। वही आद्रा मंडल के बोकारो, पुरुलिया, बांकुड़ा, बर्नपुर, विष्णुपुर जयचंडीपहाड़ आदि एवं अन्य महत्पूर्ण स्टेशनों में वरिष्ठ अधिकारियों को इस स्वच्छता अभियान के तहत नियुक्त किया गया था। पूरे आद्रा मंडल मे महात्मा गांधी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया एवं इसी क्रम मे स्वच्छता पखवाड़े का समापन भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।